Polytechnic के बाद इंजीनियर कैसे बनें: दोस्तों पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक तरह से देखा जाए तो पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग की पहली सीढ़ी है। पॉलिटेक्निक कोर्सेज का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को उस विशेष क्षेत्र में प्रैक्टिकल स्किल्स प्रदान करना होता है। ताकि वह इंजीनियरिंग कॉलेज में आसनी से एडमिशन ले पाएं। तो इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं कि Polytechnic के बाद इंजीनियर कैसे बनें (Polytechnic ke Baad Engineer Kaise Bane)।
Polytechnic क्या है?
दोस्तों, पॉलिटेक्निक (Polytechnic) के एक ऐसा कोर्स है जिसके तहत बहुत सारे टेक्नोलॉजी संबंधित कोर्स कराए जाते हैं। यदि आप कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके अंदर कंप्यूटर इंजीनियरिंग कराई जाती है। यदि किसी को सॉफ्टवेयर के फील्ड में इंटरेस्ट हो तो उसके लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग है। यदि आप मेकेनिकल इंजीनियर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहता हैं, तो उसके लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग का विकल्प है। यदि आपको बिल्डिंग्स और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की ख्वाहिश होती है तो आप सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इस प्रकार से देखें, तो पॉलिटेक्निक सभी तरह के इंजीनियरिंग ब्रांच का एक मिश्रण है. जिसमें पढ़कर युवा अपने भविष्य को सही दिशा और रास्ता में ले जाते हैं।
Polytechnic के बाद इंजीनियर कैसे बनें
इसके लिए छात्रों के पास दो ऑपशन हैं:
- Regular B.Tech
- AIME
आपको बता दें कि रेगूलर B Tech (Regular B.Tech) करने के साथ आप जॉब नहीं कर सकते। लेकिन, AIME ऐसा ऑपशन है, जिसमें आप पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी कर सकते हैं।
अपनी रुचि के मुताबिक इंजीनियरिंग ब्रांच चुनें
दोस्तों, इंजीनियरिंग के बहुत से क्षेत्र हैं। साथ ही उनमें हर एक के अपने अलग फायदे हैं। इसलिए अपने रूचि के मुताबिक क्षेत्र की पहचान करना महत्वपूर्ण है। यह सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) या फिर ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग (Automotive Engineering) हो सकता है। एक ऐसे क्षेत्र का चयन करें जिसमें आपको अधिक रुचि हो और जिस क्षेत्र में जॉब्स की कई संभावनाएं हों। इसके साथ ही, आप उस क्षेत्र को चुने जो आपको एक अच्छी इनकम दें।
सही प्रोग्राम का चयन
इंजीनियरिंग डिग्री, सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक, सहयोगी के साथ ही डिप्लोमा कोर्स की एक विविध श्रृंखला से भरा है। अगर आप 10वीं के बाद इंजीनियर (10th Ke Baad Engineer) बनना चाहते हैं, तो डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक कोर्स का ऑप्शन चुनना अच्छा है। या फिर आप BiPC विषय के साथ साइंस स्ट्रीम का चयन भी कर सकते हैं l इसके साथ ही, 12वीं के बाद इंजीनियर (12th Ke Baad Engineer) बनने के लिए, आपको नीचे बताई गई किसी भी की इंजीनियरिंग डिग्री का ऑप्शन चुनना पड़ेगा-
- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech)
- बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (B.E.)
- बैचलर ऑफ़ साइंस (B.Sc)
- मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech)
- मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग (M.E.)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (M.Sc)
- डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी (PhD)
अच्छी यूनिवर्सिटी का चुनाव करें
देश भर में बहुत से कॉलेज हैं जो इंजीनियरिंग की कुछ ब्रांच ऑफर करते हैं। उन ब्रांच से कई में Diploma, PhD Course, B.Tech और M.Tech Course, B.E. और M.E. Course, विभिन्न विशेषज्ञताओं में M.Sc और B.Sc Course। इसलिए, यह जरूरी है कि आप ध्यान से एक ऐसा विश्वविद्यालय चुनें जो आपकी रूचि के मुताबिक कोर्स ऑफर करे। दोस्तों, सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए।
विदेश में प्रोग्राम खोजें
बहुत से देशों में इंजीनियरों की बेहद मांग है। यदि आपने भारत में अपनी ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की है, तो आप इंटरनेशनल योग्यता लेने के लिए विदेश में मास्टर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, यूके, कनाडा, जर्मनी, बेस्ट देश की सूची में आते हैं। ये सब बहुत सी स्कॉलरशिप के साथ ही फाइनेंस नर्चरिंग के अवसर और साथ ही विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग कार्यक्रम (World Class Engineering Program) प्रदान करते हैं।
इंटर्नशिप
इंटर्नशिप (Internship) स्किल्स सीखने और कुछ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लेने का एक अच्छा तरीका है। इंजीनियरिंग बहुत ही प्रैक्टिकल क्षेत्र है। इसके लिए अनुभव की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ इंटर्नशिप करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इंटर्नशिप आपके Resume को बेहतर बनाता है और यह आने वाले समय में आपको अच्छी जॉब दिला सकता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इंटर्नशिप ऑन-फील्ड परियोजनाओं को लेने और एक्सपीरियंस हासिल करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर सकती है।
उपयुक्त नौकरियों के लिए आवेदन करें
दोस्तों, आपका नेक्ट स्टेप प्रतिष्ठित फर्मों और कंपनियों के साथ नौकरियों के लिए अप्लाई करना होगा। कभी-कभी, आपकी इंटर्नशिप को अच्छी सैलरी के साथ फुल टाइम जॉब में भी बदला जा सकता है। हालांकि, यह जॉब इंटर्नशिप के दौरान दी गई आपकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता
यदि आप इस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा तय पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा। ये पात्रता मानदंड कोर्सेज के लेवल के मुताबिक अलाग अलग होती हैं। जैसे कि Bachelors, Master या Diploma.
इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है:
- दोस्तों, इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए आवश्यक है कि आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM (Physics, Chemistry, Maths) से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
- भारत में इंजीनियरिंग में बैचलर्स के लिए कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में JEE Mains, JEE Advanced जैसे एंट्रेंस एक्जाम के अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपनी खुद की एंट्रेंस एक्जाम आयोजित करतीं हैं।
- दूसरे देशों में इन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होता है। ये आवश्यकताएं हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग अलग होती हैं।
- इंजीनियरिंग में पीजी प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एक्जाम के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करती हैं।
- विदेश की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की डिमांड रखते हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के तौर पर ज़रूरी होते हैं। इसमें IELTS स्कोर 7 या उससे ज्यादा और TOEFL स्कोर 100 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
- विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, Cv/Resume और Portfolio भी जमा करने की आवश्यकता होती है।
FAQ
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स Mechanical Engineering, Civil Engineering, Electrical Engineering और Computer Science आदि।
पॉलिटेक्निक करने के लिए कक्षा 10 में कितने परसेंट चाहिए?
पॉलिटेक्निक करने के लिए कक्षा 10 में 50% मार्क्स होना चाहिए।
FINAL ANALYSIS
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Polytechnic के बाद इंजीनियर कैसे बनें? जरूर पसंद आया होगा। आप तक सही जानकारी पहुचे इसके लिए हमने लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है। इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।